#NikkiYadavMurder #Sahil #DelhiMurderCase<br />बहादुरगढ़ क्षेत्र के एक गांव की नव विवाहित युवती का संसार उसके पति की करतूत के कारण विवाह के तीन दिन बाद ही उजड़ गया। पति द्वारा अपनी लिव इन पार्टनर की हत्या के बाद बिना बाप व बिना भाई की लड़की और उसकी मां अब खुद को छला हुआ महसूस कर रही हैं।